Firefox Lite को अपने डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र के तौर पर रखें

Firefox Lite Firefox Lite अंतिम उद्दिनांकित किया गया: 01/23/2021

Firefox Lite इंडोनेशिया, भारत, फिलीपींस, थाईलैंड, वियतनाम के साथ-साथ 42 और देशों में भी उपलब्ध है।
लिंकों को डिफ़ॉल्ट रूप से Firefox Lite में खोलने के लिए, डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र के रूप में सेट करें।

Firefox Lite के सेटिंग से इसे डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाएं

  1. स्क्रीन के निचले हिस्से पर बने मेनू बटन (तीन डॉट) को दबाएँ.
  2. सेटिंग्स को दबाएं।
    FirefoxLiteDefault
  3. डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र चुनें के मेन्यू पर जाएं और वहां पर

चालू/बंद का विकल्प चुनें।

यदि आपके फोन में पहले से कोई डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र न हो:

FirefoxLiteNewDefault

  1. एक नया लिंक खोलने के लिएहां, समझ गया! विकल्प को दबाएं।
  2. उसके बाद Firefox Lite और फिर हमेशा के लिए विकल्प को दबाएं।

यदि आपके फोन में पहले से कोई डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र हो:

FirefoxLite2StepsDefualt

  1. अपने मोबाइल के डिफ़ॉल्ट एप्लीकेशन के सेटिंग्स में जाने के लिए सेटिंग्स में जाएं के विकल्प को चुनें।
  2. वहां चयन करने के विकल्पों को देखने के लिए ब्राउज़र ऐप के विकल्प को चुनें।
  3. उन विकल्पों में से Firefox Lite का चयन करें।
  1. आपके फोन के सेटिंग्स मेनू में, ऐप एवं नोटिफिकेशन को दबाएं।
  2. Advanced को दबाएं।
  3. Default apps को दबाएं।
  4. विकल्पों की सूची खोलने के लिए Browser app को दबाएं।
  5. उस सूची में Firefox Lite को दबाएं।

Android के पुराने संस्करण

Android 6 से पहले के संस्करणों में:

  1. सेटिंग्स के एप्लीकेशन को खोलें और Apps पर दबाएं। (कुछ Android के संस्करणों पर यह बटन "एप्लीकेशन" के रूप में रहते हैं और आपको अगले चरण पर जाने से पहले Manage applications बटन को दबाना पड़ सकता है।)
  2. All टैब को दबाएं।
  3. वर्तमान में लिंकों को खोलने वाले ब्राउज़र को दबाएं। आम तौर पर यही डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र होते हैं जो "ब्राउज़र" या "इंटरनेट" कहलाते हैं।
  4. लिंकों को डिफ़ॉल्ट रूप से इस ब्राउज़र के साथ खोलने से रोकने के लिए Clear defaults को दबाएं। यदि "डिफ़ॉल्ट हटायें" धुंधला हो चूका है, तब या तो आपने कोई दूसरा ब्राउज़र स्थापित नहीं किया है या आपने अन्य ब्राउज़र जैसे की Opera को स्थापित किया है और यह डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र के तौर पर सेट किया हुआ है। यदि आपने कोई अन्य ब्राउज़र स्थापित किया हुआ है, तो पिछले चरण पर वापस जाएँ तथा डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र से चरणों का पुनः पालन करें।

चरण 2: लिंकों को खोलने हेतु Firefox Lite को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र के तौर पर सेट करें

  1. किसी Android एप्लीकेशन जैसे की मेल एप्लीकेशन में लिंक खोलें।
  2. Firefox Lite पर दबाएं और फिर Always पर दबाएं।

क्या यह लेख उपकारी था?

Please wait...

These fine people helped write this article:

Illustration of hands

श्रमदान करें

Grow and share your expertise with others. Answer questions and improve our knowledge base.

Learn More